गिरीडीह : डीआरडीए सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, स्नेह कश्यप की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यशाला में बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा और बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीडन एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए बालिकाओ के सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, कन्यादान योजना के बारे में विस्तार से बताया।
इसके अलावा उन्होंने लिंग आधारित हिंसा से मुक्ति हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर गिरिडीह द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।



