गिरिडीह : नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में गिरिडीह स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग हेतु फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद, जबकि महिला वर्ग में कबड्डी, 200 मीटर दौड़ एवं रस्सी कूद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।
इस आयोजन में हाल ही में जिले के पांच प्रखंडों बेंगाबाद, डुमरी, तिसरी, पीरटांड़, जमुआ में आयोजित समूह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ के विजेताओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में जोश और उमंग देखने को मिला, जिससे जिले में खेल भावना को प्रोत्साहन मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, आयोजक के रूप में जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, नय्यर परवेज, केदार महतो, नितेश महतो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



