गिरिडीह : में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन तेज हो गया है। इनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ ही, उनके परिजनों को आत्मसमर्पण नीति समझाकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की जा रही है।
एएसपी सुरजीत कुमार और सीआरपीएफ कमांडेंट एसडी त्रिपाठी ने इनामी नक्सली साहेब राम मांझी के परिवार से मुलाकात कर आत्मसमर्पण पर मिलने वाले 10 लाख रुपये और जमीन जैसी सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी। इसी कड़ी में करंदो गांव में सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित हुआ, जिसमें खेल सामग्री, शिक्षण सामग्री और चिकित्सा सुविधाएं दी गईं। प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है – लाल आतंक का खात्मा और नक्सल प्रभावित इलाकों का विकास



