गिरिडीह : के तिसरी में बुधवार को लापता विजय यादव की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने तिसरी थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विजय यादव के अपहरण की आशंका जताई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए। बाद में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के समझाने और खोजी कुत्तों की मदद से जांच का आश्वासन मिलने के बाद दो घंटे बाद जाम हटा। विजय यादव सोमवार शाम बाजार से लौटते समय लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी पत्नी गीता देवी ने पुलिस को शिकायत दी थी।



