गिरिडीह के शीतलपुर में उमेश दास के घर हुए ब्लास्ट की घटना ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। घटना के दूसरे दिन रांची से FSL की टीम सहायक निदेशक के नेतृत्व में पहुंची और तीन घंटे तक घर के जले हुए सामानों की जांच की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सैंपल लिए गए, लेकिन 48 घंटे बाद भी विस्फोटक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब बम डिस्पोजल टीम का भी सहयोग लिया जा सकता है। मौके पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन और मुफस्सिल थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है।



