गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ पर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टोटो को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें टोटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों में इमरान अंसारी और दो बच्चे शामिल हैं। इमरान अपने परिवार के साथ खंडोली से लौट रहे थे, जब विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।



