गिरिडीह : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को गिरिडीह जिले में आयोजित मुख्य समारोह में राज्य के मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। मंत्री ने झारखंड सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अंतिम पायदान तक योजना पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में झांकी और परेड का आयोजन हुआ, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली झांकियों और परेड प्लाटून को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
झांकी और परेड
अधिकारी और जनप्रतिनिधि



