गिरिडीह : खंडोली स्थित नेचर व्यू रिसोर्ट में स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक ध्वजारोहण समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। रिसोर्ट के संचालक अवनीश अंशु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी और देशभक्ति का संदेश दिया। इस आयोजन में रिसोर्ट के कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे विजेंदर कुमार, पंकज कुमार, सीताराम, गोलू पांडे, केदार पंडित, राजू दा, सोनू कुमार, दीपक कुमार और स्वयं संचालक अवनीश अंशु। इस समारोह ने सभी उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज़्बा और मजबूत किया।
नेचर व्यू रिसोर्ट



