गिरिडीह के इनर व्हील क्लब सनशाइन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने गार्डन “वाटिका” में झंडा फहराकर और राष्ट्रगीत गाकर देशभक्ति का जश्न मनाया। इस मौके पर क्लब ने एक बुजुर्ग, जो टूटी-फूटी बैसाखी के सहारे चलते थे, को नई बैसाखी प्रदान की, जिससे उनकी दिनचर्या में आसानी हो सके। कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, ट्रेजर स्मृति आनंद, सुमन गौरीसरिया और सदस्य एडवोकेट सुनीता शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इनर व्हील क्लब सनशाइन



