गिरिडीह : पीरटांड के चिरकीडीह की आदिवासी युवती के धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव डालने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी झामुमो युवा प्रखंड सचिव मो. ताज़ हुसैन ने पुलिस की दबिश और विरोध प्रदर्शनों के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बताया, जबकि न्यायपालिका में विश्वास जताया। ताज पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें शोषण और धर्मांतरण का दबाव डालने की बात कही गई है। जेएमएम ने उसे निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



