Aba News

विद्या भारती के विद्वत परिषद की गोष्ठी संपन्न: नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा

गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में शुक्रवार को विद्या भारती के 6 आयामों में से एक, विद्वत परिषद की गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने इसे समावेशी, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बताया। आरती वर्मा ने कला, संगीत, कौशल विकास और नैतिक शिक्षा पर जोर देने की बात कही, जबकि पुष्पा सिन्हा ने इसे आत्मनिर्भर भारत का आधार बताया। अध्यक्ष ने कहा, “यह नीति युवाओं की दिशा और दशा बदलने में अहम भूमिका निभाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें