गिरिडीह के खूबसूरत खंडोली पर्यटक स्थल पर डीपीएस स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के बच्चों ने पिकनिक का भरपूर आनंद लिया। स्कूल द्वारा आयोजित इस पिकनिक में बच्चों ने नेचर व्यू रिसोर्ट में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया और हंसी-खुशी से भरे इस दिन को यादगार बनाया।
हर तरफ बच्चों की खिलखिलाहट और मस्ती का माहौल था, जो वहां पहुंचे हर किसी को आनंदित कर रहा था। खंडोली की प्राकृतिक सुंदरता और बच्चों के जोश ने इस पिकनिक को एक खास अनुभव में बदल दिया।



