गिरिडीह : उसरी महोत्सव के दौरान आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में सचिन यादव ने प्रथम, गोविंद यादव ने द्वितीय, और रविंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल सात प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जयंत दुबे, प्रियंव सिन्हा, सुमित सिंह, मिहिर दुबे, आशीष यादव, और सिकंदर यादव भी शामिल थे।
तैराकी का आयोजन शास्त्रीनगर सिहोडीह घाट से पेसरा घाट तक किया गया, जिसमें प्रतियोगियों को मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता ने महोत्सव के बाद भी लोगों में उसरी नदी के प्रति समर्पण की भावना को और बढ़ाया। इस आयोजन में शास्त्रीनगर के विभिन्न स्थानीय योगदानकर्ताओं जैसे विराँची सिंह, छोटे यादव और पंकज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



