गिरिडीह : जिले के कैलीबाद पंचायत भवन में सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई,
जिसमें ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी दूहन टोपनो, सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो० वाजिद हसन और साकेत भारती ने सहभागिता निभाई। इस सेमिनार में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हैंडबुक और पंपलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे।



