गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत गिरिडीह में एमवीआई के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें “यातायात नियम अपनाएं, सुरक्षित झारखंड बनाएं” का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों समेत ट्रैफिक इंस्पेक्टर और महाविद्यालय के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा हैंडबुक और हिट एंड रन से संबंधित पम्पलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. अनुज कुमार, संजीव कुमार सिंह समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस जागरूकता प्रयास को सराहा।



