गिरिडीह : आए दिन बिरनी थाना और भरकट्टा ओपी क्षेत्र में चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। रात में चोर अंधेरे का फायदा उठा हीं रहे हैं अब दिन दहाड़े भी चोरी की घटना आम हो गई है ऐसा हीं एक मामला शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध साप्ताहिक हाट पलोंजिया से चोरों ने एक मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं पीड़ित संजीत कुमार राय पिता रमेश चंद्र राय ने बिरनी थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 11 एडी 0193 की चोरी की शिकायत दर्ज करवाया है। इस बीच पीड़ित संजीत राय ने बताया कि बाजार के निकट अपनी मोटर साइकिल को खड़ा कर मैं सब्जी बगैरह खरीदने के लिए बाजार गया और करीब 20 मिनट बाद लौटा तो मेरी मोटर साइकिल गायब थी। आपको बता दें कि मोटर साइकिल चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी कुछ महीने पूर्व परसबनी साप्ताहिक हाट से, खुरजियो, पडरमनिया, द्वारपहरी इत्यादि जगहों से भी मोटर साइकिल चोरी की घटना उजागर हुईं थी बावजूद आज तक एक भी मोटर साइकिल चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है।



