गिरिडीह के शास्त्रीनगर स्थित उसरी घाट पर शनिवार को आयोजित उसरी महोत्सव के दौरान पर्यावरण बचाने के लिए कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि सीसीएल के जीएम बासव चौधरी ने बताया कि उसरी नदी पर छिलका डैम बनाने के लिए सीसीएल ने 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। उन्होंने उसरी नदी के संरक्षण के महत्व पर बल दिया और पर्यावरण मंत्री सुदिव्य सोनू की पहल को सराहा।
इस मौके पर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन और समाजसेवी पंकज ताह समेत कई अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में जल संरक्षण और वृक्षारोपण पर भी जोर दिया गया।



