गिरिडीह : पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए बगोदर और सरिया थाना क्षेत्र में मवेशी लदे चार वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों से 125 से अधिक मवेशियों को मुक्त कराया गया, और एक तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
सरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद से तीन पिकअप वैन पकड़ी गई, जबकि बगोदर थाना पुलिस ने कुंबा मोड़ से मवेशियों से लदी ट्रक को जब्त किया। यह कार्रवाई मवेशी तस्करी पर पुलिस की सख्त पकड़ को दर्शाती है।



