गिरिडीह जिले के पालमो पंचायत सचिवालय परिसर में ठंड से जूझ रहे ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए। मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने बताया कि ठंडी और कुहासा के कारण ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, और अलाव जलाकर खुद को गर्म कर रहे थे।
इस दौरान पंचायत के मुखिया श्रीमती किनी देवी ने 90 कंबल मुखिया कोटे से और 30 कंबल पंचायत समिति सदस्य के कोटे से दिए। मगर, बुजुर्गों की भारी भीड़ को देख करीब 300 अतिरिक्त कंबल मंगवाकर वितरित किए गए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिल साहू और वार्ड सदस्य प्रभाकर पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



