बेंगाबाद : पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने बेंगाबाद प्रखंड के भलकुदर पंचायत में आयोजित बैठक में कहा कि सरकार को गरीबों के घर उजड़ने से रोकने के लिए वन भूमि का पट्टा दिलाने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब गरीब अपनी जरूरतों के लिए थोड़ी सी जमीन पर घर बनाते हैं, तो वन विभाग तुरंत कार्रवाई करता है,
जबकि बड़े लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं होती। यादव ने इस मुद्दे पर फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा जन अभियान चलाने का ऐलान किया और इसे 16 जनवरी को मुख्यमंत्री को भेजे गए 12 सूत्री मांग पत्र में भी शामिल किया।



