गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है, जहां हार्डकोर नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को ASP सुरजीत कुमार और एसडीपीओ सुमित प्रसाद, पुलिस बल के साथ, झारखंड के 10 लाख के इनामी नक्सली साहब राम मांझी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने साहब राम के परिवार को आत्मसमर्पण की नीति के बारे में बताया और यह समझाया कि नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने से उनके बच्चों के लिए शिक्षा, जीवन यापन और सरकारी सहायता की व्यवस्था होगी।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि कई बड़े नक्सली अब समाज का हिस्सा बन चुके हैं, और साहब राम को भी इस दिशा में कदम बढ़ाने की सलाह दी। परिवार ने अधिकारियों से भरोसा दिलाया कि वे साहब राम से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।



