गिरिडीह के डुमरी मुख्य पथ पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। मृतक युवकों की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी निवासी देवचंद साव, थानु कुमार और घनश्याम साव के रूप में हुई है। ये तीनों युवक पारसनाथ पर्वत मधुबन में मकर संक्रांति मेले में आइसक्रीम बेचने गए थे और देर रात ओमनी वैन से लौटते समय करमाकुशमा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।



