गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के पास सोमवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के परसबनी निवासी 22 वर्षीय संदीप सोरेन, पुत्र हीरालाल सोरेन के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कार चालक घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस हृदयविदारक दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग सड़क सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।



