बिरनी प्रखंड : के टाटो सरकारी स्कूल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग ग्रामीणों ने की है। अतिक्रमण होने से भविष्य में विद्यालय विस्तार एवं बच्चों के खेल कूद में समस्या उत्पन्न होगा । ग्रामीणों ने आवेदन में हस्ताक्षर कर बिरनी सीइओ संदीप कुमार मद्धेशिया को दिया हैं।आवेदन में कहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाटो खाता संख्या 22 प्लॉट संख्या 35 के अंतर्गत बना है जिसे गांव के ही बैंकुठ प्रसाद वर्मा पिता स्वर्गीय दासो महतो वगैरह एवं लखन महतो -पिता स्वर्गीय दासो महतो ग्राम टाटो के द्वारा फर्जी पेपर बनाकर गांव के ही कुछ लोगों के मदद से अतिक्रमण कर अपना अपना मकान बना रहा है जिससे भविष्य में विद्यालय विस्तार एवं बच्चों के खेल को समस्या उत्पन्न होगा हम सभी ग्रामीण से आगरा है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उचित कान कानूनी करवाई करते हुए विद्यालय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कृपया की जाए।
बिरनी सीईओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने बताया कि टाटो के ग्रमीणों के द्वारा स्कूल जमीन अतिक्रमण को लेकर आवेदन मिला है जिसे लेकर बैंकठ महतो व लखन महतो को नोटिस जारी कहा कि खाता नंबर बस प्लॉट नंबर 35 कुल रकबा 5.75 एकड़ सर्वे खतियान के अनुसार गैरमजरुआ खास खाता की भूमि है एवं किस्म जमीन परती कदिम दर्ज है।उक्त प्लॉट पर आपके द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। संयुक्त भूमि का खाता संख्या 22 प्लॉट 35 से संबंधित संपूर्ण राजस्व कागजातों के मूल्यप्रति एवं उसकी छाया प्रति के साथ 20 जनवरी 2025 को अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में सशारीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे एवं जांच की कार्रवाई पूर्ण होने तक उक्त भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक लगाए रखेंगे।



