Aba News

“SHERA – The Lone Warrior” की शूटिंग शुरू, एक्शन से भरपूर फिल्म का धमाकेदार आगाज

गिरिडीह : विन्ज एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन से बन रही शॉर्ट एक्शन मूवी “SHERA – The Lone Warrior” की शूटिंग अब शुरू हो गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं विनीत स्वरूप सिन्हा और निर्माता हैं डॉ. सीके सिंह। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता संजीत कुमार (सोनू), विशाल, रवि, प्रेम, नागेंद्रनाथ, विनीत, पवन, आदित्य, राज सिन्हा, सन्नी, अंकुश जैसे कलाकार नजर आएंगे, जबकि हिरोइनों के रूप में श्रृष्टि गिरी, आशिका शर्मा और श्रुति सिन्हा अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग झारखंड के गिरिडीह जिले के विभिन्न इलाकों में की जा रही है, जो इस एक्शन थ्रिलर को और भी दिलचस्प बना रही है। “SHERA – The Lone Warrior” में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें