गिरिडीह : राजेश यादव, पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता, ने आज जन अभियान के तहत मानजोरी और महुआर पंचायत में लोगों से मुलाकात के दौरान कहा कि चुनाव के बाद एक बार फिर जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। लोग तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आम लोग अपने सवालों के साथ जनसंघर्ष में उतरें, अन्यथा कोई विकल्प नहीं बचा है।
इस दौरान लोगों ने अपनी परेशानियाँ साझा की और जीते हुए प्रतिनिधियों की बेरुखी पर सवाल उठाए। सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति ने लोगों को अत्यधिक परेशानी में डाल दिया है। कई स्कूल एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं, जबकि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल नहीं मिल रहा और राशन की चोरी अब भी जारी है। इसके अलावा, विकलांग, वृद्ध और विधवाओं की पेंशन भी कई महीनों से रोक दी गई है। इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।



