गिरिडीह के बनियाडीह शिव मंदिर परिसर में कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए सामूहिक प्रयासों से करीब 200 ज़रूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया। स्थानीय पत्रकारों, शिव मंदिर कमिटी और सीसीएल के महाप्रबंधक बसाब चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बुजुर्गों और ज़रूरतमंदों को गर्मी का तोहफा मिला। महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रयास से कोयलांचल क्षेत्र में गरीबों को सर्दी से राहत मिलेगी। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिनेश यादव ने इस पहल की सराहना की।



