Aba News

गिरिडीह में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किया गया फाउंडेशन का शुरुआत

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने और न्यूनतम खर्च में शिक्षित करने के उद्देश्य से गिरिडीह वेलफेयर एजुकेशन ट्रस्ट का शुरुआत किया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को बडदडीहा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो उपस्थित हुए।

आपको बता दें कार्यक्रम का अध्यक्षता शाहिद खान एवं संचालन अधिकवक्ता साजिद महमूद ने किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रवीन्द्रनाथ महतो का स्वागत संस्थान के फाउंडर शाहिद खान ने बुके देकर एवं साल ओढ़कर किया। इसके साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वागत नृत्य एवं गान भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि झारखंड में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन अगर इसके साथ ही अगर कोई भी संस्थान आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा एवं खेल कूद में आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं तो इससे और अधिक विकास होगा। उन्होंने दक्षिण राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि दक्षिण राज्यों के लोग शिक्षा के क्षेत्र के काफी आगे हैं और इसका कारण वहां के संस्थानों द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करना एवं उन्हें हर संभव मदद प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह संस्थान भी गिरिडीह के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल, वकालत, खेल कूद आदि के क्षेत्रों में काम करना चाहती है और इनके प्रोजेक्ट्स से यहां के विद्यार्थियों को एक नई उड़ान मिलेगी।

वहीं संस्थान के संस्थापक शाहिद खान ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा एक व्यवसाय बनकर रह गया है, जिस कारण गरीब लोगों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। उनके संस्थान का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह सभी धर्म और वर्ग के लोगों को कम खर्च में मेडिकल, वकालत आदि की शिक्षा प्रदान करना है। इसके साथ ही गिरिडीह में हॉर्स राइडिंग, लॉन टेनिस सहित कई प्रकार के खेल में भी लोगों को आगे बढ़ाना है, जिसके लिए उनके द्वारा संस्थान का शुरुआत किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चूंकि यह संस्थान है तो गिरिडीह के कई बड़े लोग है जिनके डोनेशन से यह संस्थान चलेगा। उसके साथ ही वे सरकार से भी कई तरह के मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें