आज जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा पसनौर पंचायत के पसनौर,जोड़ासिमर ग्राम से शुरूआत की गई। पदयात्रा के दरम्यान ग्रामीण जनता ने सवाल उठाया कि सरकार विधवा, वृद्ध और असहाय विकलांगो का पेंशन क्यों नहीं दे रही है। इस सवाल पर पदयात्रियों ने कहा कि आपके सवाल जायज है परन्तु इस पर यहां के सांसद, विधायक और सरकार में शामिल माननीयों के द्वारा किस वजह से पिछले दो माह से बंद है। जनता किससे पुछे जनसंवाद के सारे साधन बंद पड़े हैं।
पदयात्रा में शामिल आरवाईए के जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के सवाल पर मुंह खोले वरना 16 जनवरी को कामरेड महेंन्द्र सिंह के शहादत दिवस पर होनेवाले संकल्प सभा में वृद्ध, विधवा पेंशन के सवाल पर जोरदार आन्दोलन का फैसला लेंगी।
इस पदयात्रा में आरवाईए के जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, रणजीत यादव, सुरेश दास,उमेश राय, दिनेश राजवंशी, भीम राजवंशी, वकील कुमार शामिल थे।



