बगोदर : 16 जनवरी को शहीद महेंद्र सिंह की शहादत दिवस के मौके पर एपवा की नेत्री प्रीति भास्कर की अगुवाई में हरिचक और चंदनडीह में बैठक हुई, जिसमें दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं। प्रीति भास्कर ने कहा कि महेंद्र सिंह ने हमेशा दबे-कुचले वर्ग की आवाज उठाई, जिनकी आवाज झारखंड और बिहार के हर गांव में गूंजती रही।
उन्होंने 16 जनवरी को बगोदर से महिलाओं के साथ आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि हाल ही में असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक महुआडांड़ में हुई थी और जल्द ही गिरिडीह शहर, वार्ड, मुफ्फसिल और पीरटांड़ इलाकों में शहादत दिवस पर और बैठकें आयोजित की जाएंगी।



