गिरिडीह : सिहोडीह- सोनबाद मुख्य मार्ग के निर्माण में संवेदक की लापरवाही से न केवल राहगीरों को भारी मुश्किल हो गया है बल्कि सिहोडीह मोहल्लेवासियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही का मुख्यमार्ग होने के कारण यह मार्ग अतिव्यस्ततम मार्ग हो गया है।
इसके बाद भी संवेदक की ओर से स्थानीय मोहल्लेवासियों की समस्याओं को नजर अंदाज कर जैसे तैसे कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को संवेदक की ओर से किए जा रहे कार्य के दौरान जलापूर्ति का जेसीबी से तोड़ दिया गया। इससे सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे ने पूरी तरह से नहर का रूप ले लिया।
सड़क की खुदाई मुख्य सतह से करीब तीन फीट तक गहरा कर दिए जाने से इस गड्ढे में लबालब पानी भर गया। इससे सिहोडीह मोहल्लेवासियों का घर से निकलना पूरी तरह से बंद हो गया। अहले सुबह से ही नहर का रूप ले चुकी सड़क ने लोगों को घर में ही कैद कर दिया। मोहल्लेवासी दिनभर पानी निकलने की प्रतिक्षा में लगे रहे। शाम करीब चार बजे पानी को निकाला जा सका। स्थानीय मोहल्लेवासियों का कहना है कि सड़क पर गड्ढा बन जाने के बाद संवेदक की ओर से तीन से चार दिनों तक यथावत छोड़ दिया जाता है। इस कारण राहगीर से लेकर मोहल्लेवासी तक परेशान रह रहे है। गुरुवार को इस नहर रूपी गड्ढे में दो राहगीर दुर्घटना का शिकार हो गए। पूर्व में भी कई राहगीर दुर्घटना में जख्मी हो चुके है।



