गिरिडीह : आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ पप्पू यादव ने गिरिडीह सीसीएल कोलियरी के महाप्रबंधक और वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर सीसीएल की अतिक्रमण मुक्त जमीन को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इस पत्र में सीसीएल कोलियरी के विभिन्न इलाकों में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने और उसे ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीसीएल के बंद कोक प्लांट समेत अन्य स्थानों से करोड़ों रुपये का लोहे की चोरी हो रही है, जो निरंतर जारी है। पप्पू यादव ने कहा कि कई बार इस मुद्दे को उठाया गया है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उनके मुताबिक, सीसीएल के कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध बनती जा रही है, और जिला प्रशासन से उन्होंने अपील की है कि इस मामले की गहरी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी सीसीएल प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया, तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे।



