Aba News

पांच वर्षीय सुदीप की निर्मम हत्या, चचेरे दादा-दादी पर आरोप, दोनों फरार

गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच वर्षीय मासूम सुदीप कुमार यादव की हत्या कर दी गई। सुदीप का शव गांव के बुढ़वा आहर तालाब के पास बरामद किया गया, और हत्या का आरोप उसके चचेरे दादा व दादी पर लगाया जा रहा है।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। मृतक सुदीप की मां, कंचन देवी ने बताया कि बुधवार को उनके चाचा ससुर परशुराम यादव और चाची सास सावित्री देवी से उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद सुदीप शाम करीब साढ़े छह बजे घर से गायब हो गया। अगले दिन सुबह उसका शव तालाब के पास मिला। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू और एएसआई बुद्धदेव उरांव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस वीभत्स घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें