Aba News

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव पर महिला कर्मी ने दुर्व्यवहार का आरोप, पैर छूकर मांगी माफी

गिरिडीह : रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विवेश जालान पर महिला कर्मी रजनी ने दुर्व्यवहार और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाद बढ़ने पर रेड क्रॉस भवन में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामले की सूचना मिलते ही चेयरमैन अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। विवाद के दौरान सचिव विवेश जालान ने महिला से माफी मांगी और पैर छूने का यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया। महिला कर्मी का कहना है कि सचिव उन्हें लगातार प्रताड़ित करते हैं और कामकाज को लेकर अपमानजनक व्यवहार करते हैं। वहीं, सचिव जालान का दावा है कि महिला बिना सूचना के काम से गैरहाजिर रहती हैं, जिससे सोसायटी का कार्य प्रभावित होता है। मामले ने संस्थान में कार्य संस्कृति और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें