गिरिडीह : गिरिडीह जिला के चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा के अंतिम मेघा सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर आज सफल अभ्यर्थियों ने डीसी ऑफिस के समक्ष धरना देकर जल्द से जल्द मेघा सूची जारी करने की मांग की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने डीसी के नाम एक आवेदन दिया. इस बाबत चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने बताया कि चौकीदार भर्ती परीक्षा को लेकर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक माप, शारीरिक जांच एवं दौड़ को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक अंतिम मेघा सूची जारी नहीं की गई है. बताया गया कि गिरिडीह जिला के अलावा कोडरमा, खूंटी, धनबाद और अन्य जिलों में अंतिम मेघा सूची जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में भी 30 दिसंबर को गिरिडीह डीसी से मुलाकात किया था, उस वक्त डीसी ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में मेधा सूची जारी करने का आश्वासन दिया था. आज जब हम लोग दुबारा धरना पर बैठे तो हम लोगों को बाहर कर दिया गया. इस दौरान मांग किया गया कि हम लोगों का मेघा सूची जल्द से जल्द जारी किया जाए.



