गिरिडीह : आज गांव प्रखंड अंतर्गत रविवार को जामदार पंचायत के अंतर्गत ग्राम लौरिया मे अभिव्यक्ति फाउंडेशन के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया गया। अभिव्यक्ति फाउंडेशन में मुख्य अतिथि के रूप में गांवा बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित रहे, वहीं उन्होंने अभिव्यक्ति फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और कहां की खेलकूद सह संस्कृति कार्यक्रम बाल मेला का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक खेल के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। खेलकूद प्रतियोगिता में कई क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। और बच्चों के बीच पुरस्कार एवं साइकिल भी वितरण भी किया गया, एवम बच्चों को बाल विवाह संबंधित जागरूक भी किया गया मौके पर बसुदेव यादव, जामदार पंचायत के मुखिया फुलमुनी मुर्मू, संतोष कुमार,दर्जनों लोग उपस्थित थे।



