Aba News

बीडीओ समेत दर्जनों कर्मी रहते हैं नदारद, बीस सूत्री अध्यक्ष ने जताया आपत्ति

गांवा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ भीख देव पासवान और अंचल निरीक्षक विजय चौधरी की अनुपस्थिति ने ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करवा दिया। सेरुवा के निवासी बासदेव यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि लगातार ग्रामीणों से यह शिकायत मिल रही थी कि बीडीओ की लापरवाही के कारण उन्हें 20 किलोमीटर दूर से आकर भी खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसी कड़ी में बीस सूत्री अध्यक्ष सिंह ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया और पाया कि दोनों अधिकारी के कमरे बंद थे। इस लापरवाही के चलते ग्रामीणों को चक्कर काटने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिल रहा था।

इससे साफ जाहिर होता है कि अंचल कार्यालय और प्रखंड मुख्यालय में कर्मचारियों की गैरमौजूदगी से सरकारी कामकाज में भारी विघ्न आ रहा है। बीडीओ महेंद्र रविदास का भी कार्यालय में आने का समय 10:00 बजे का है, लेकिन वह अक्सर 12:00 बजे आते हैं। यह स्थिति अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत को उजागर करती है, जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही का वातावरण बन रहा है। इस मामले में बीस सूत्री अध्यक्ष ने उपायुक्त से लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें