Aba News

विदेशी शराब दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस में मची हलचल

जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी अंतर्गत नवडीहा चौक पर स्थित एक विदेशी शराब दुकान में शुक्रवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के स्टाफ ने बताया कि वे अपनी रोजाना की तरह रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन जब शनिवार को दुकान खोली गई, तो पाया गया कि वहां चोरी हो चुकी थी।

तुरंत इस घटना की सूचना नवडीहा ओपी पुलिस को दी गई, जिसके बाद प्रशासन ने पूछताछ शुरू कर दी और पास के कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू किया। हालांकि, शराब दुकान के स्टाफ ने चोरी के आकलन में सही जानकारी देने में असमर्थता जताई।

दिलचस्प बात यह है कि विदेशी शराब दुकान से महज एक किलोमीटर की दूरी पर थाना स्थित है, लेकिन चोरी की घटना की जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच सकी। यह घटना गिरिडीह जिले में चोरों द्वारा की जा रही लगातार चोरी की घटनाओं का हिस्सा बन गई है, जिससे प्रशासन की सजगता पर सवाल खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें