गिरिडीह के पर्यटन स्थल खंडोली में कुशवाहा संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर समाज की सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और चहुंमुखी विकास की दिशा में एक ठोस रणनीति बनाई गई। संघ के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा ने समाज में व्याप्त बाल विवाह, तलाक प्रथा, दहेज प्रथा, और नारी उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई और इन कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया।
समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ नेताओं ने कुशवाहा छात्रावास के निर्माण को शीघ्र पूरा करने और ग्रामीण समितियों के सशक्तिकरण की बात की। साथ ही, कुशवाहा समाज की बेटियों की अवैध शादियों पर रोक लगाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम में समाज के युवा और महिला प्रमुखों ने भी समाज के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में आगामी कुशवाहा महासम्मेलन की तारीखों की घोषणा की गई और सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया।



