गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित कमल ज्वेलर्स में गुरुवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर और लॉकर काटकर 18 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, करीब डेढ़ लाख रुपये नगद, और कीमती स्टोन चोरी कर लिए।
घटना का पता शुक्रवार सुबह तब चला जब दुकान संचालक ने दुकान खोली। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दुकान संचालक के पिता ने बताया कि उनका बेटा रोजाना की तरह गुरुवार रात दुकान बंद कर घर गया था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए टेक्निकल और मैनुअल टीम को लगाया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है।



