गिरिडीह: बिरनी के बिराजपुर चौक स्थित सुरेश मोदी और राजेश मोदी के घर में शुक्रवार की तड़के करीब 3 बजे नकाबपोश और हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर एक सनसनीखेज डकैती की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों की संख्या सात थी, जिन्होंने पिस्तौल और धारदार हथियारों के बल पर सुरेश मोदी, उनके दोनों बेटे राजेश और घर की महिलाओं को बंधक बना लिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के हर कमरे की तलाशी ली और करीब आठ लाख रुपये के जेवरात सहित दो लाख रुपये नकद लूट लिए।
इतना ही नहीं, घटना के दौरान उन्होंने घरवालों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए, लेकिन सुरेश मोदी का छोटा बेटा अपने मोबाइल को बचाने में सफल रहा। करीब 20 मिनट तक घर में तांडव मचाने के बाद अपराधी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सुरेश मोदी ने पड़ोसियों के साथ बिरनी थाना पुलिस और एसडीपीओ धनंजय राम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पिता-पुत्र से घटना की जानकारी ली। इस डकैती की वारदात ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।



