गिरिडीह : नववर्ष के शुभ अवसर पर गरीब कल्याण सहायता समिति, वार्ड 11 सिहोडीह के समिति के सदस्यों द्वारा स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में चाय, बिस्कुट,केक वृद्ध महिला के बीच बाटा गया, और साथ में गोविंद तूरी ने लोगों से अपील किए कि अगर आप के पास सुविधा है तो समय समय पर बेबस लाचार लोगों को खाने पीने सामग्री दे कर उन्हें मदद करें, व आशीर्वाद ले,जिससे आपको काफी आनंदित महसूस होगा, गोविंद तुरी ने अपने दलित समाज से हाथ जोड़कर अनुरोध किए कि शिक्षा बहुत जरूरी है



