Aba News

गिरिडीह जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं और आग से हुआ बड़ा हादसा, कई लोग घायल

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। पहली दुर्घटना ईसरी बाजार कलाली रोड के पास हुई, जहां तेज रफ्तार से आ रहे छड़ से लड़े एक ट्रेलर ने मारुति ओमनी को टक्कर मार दी, जिसके चलते मारुति में सवार 30 वर्षीय चीकू कुमार पंडित की मौत हो गई। चीकू पंडित इसरी बाजार के निवासी थे।

वहीं दूसरी दुर्घटना असुरबांध के पास घटी, जहां एक बाइक चालक की मौत किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से हो गई। मृतक की पहचान नावाडीह थाना क्षेत्र के कुरपनिया निवासी 19 वर्षीय पीयूष कुमार महतो के रूप में हुई है।

यह घटना गुरुवार सुबह हुई। वहीं तीसरी घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के खाकी जंगल के पास की है, जहां एक ट्रक जो सीमेंट से लोड था, शॉर्ट सर्किट के कारण जल गया। स्थानीय ग्रामीणों और निमियाघाट पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, अन्यथा पूरा ट्रक जलकर खाक हो जाता। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि दोनों मृतकों के परिजन निमियाघाट थाना पहुंच चुके हैं। यह घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें