गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित खरियोडीह डैम में बुधवार सुबह एक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी चंदन दास उर्फ पंकज के रूप में हुई है, जो शनिवार से लापता था। शव को शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि चंदन शनिवार को पचंबा में राजमिस्त्री का काम करने निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।



