बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिन्हा मंटू ने बुधवार को बरमसिया स्थित अपने आवास पर पिता की पुण्यतिथि के मौके पर जरूरतमंदों को भोजन और कंबल वितरित किए। करीब ढाई सौ जरूरतमंदों को कंबल देकर और भरपेट भोजन करवा कर उनकी खुशी साझा की गई।
अजय सिन्हा मंटू ने बताया कि उनके पिताजी की मृत्यु 1 जनवरी 2010 को हुई थी, जिसके बाद से हर साल इसी दिन जरूरतमंदों की मदद का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने वादा किया कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी, ताकि जरूरतमंदों की सेवा करते हुए उनके पिता को श्रद्धांजलि दी जा सके।



