Aba News

धनवार में पुजारी के घर डकैती, दो अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पांडेय के घर हथियारों से लैस सात अपराधियों ने डकैती की। डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर सोने-चांदी के गहने, सात हजार नकद और अन्य सामान लूट लिया। भागने के दौरान दलदल में फंसे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि पांच अपराधी अभी फरार हैं।

खोरिमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए अपराधी बाहरी प्रतीत हो रहे हैं और पुलिस उनकी निशानदेही पर बाकी फरार अपराधियों को पकड़ने में जुटी है। ग्रामीणों की सतर्कता से यह बड़ी सफलता मिली है। मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें