गिरिडीह के हुट्टी बाजार रोड स्थित मद्रासी पाइल्स क्लिनिक ने अपने वार्षिक परंपरा को निभाते हुए 1 जनवरी 2025 को जरूरतमंदों के बीच अन्न, वस्त्र और मिठाई का वितरण किया। करीब 400 लोगों के बीच 500 किलो चूड़ा, 100 किलो गुड़ और पुराने वस्त्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में स्थानीय मोहल्ले वालों का भी भरपूर सहयोग मिला।
क्लिनिक के वरिष्ठ चिकित्सक एस.डी. लाल ने बताया कि यह पहल पिछले 20 वर्षों से जारी है और हर वर्ष इसे और व्यापक रूप से आयोजित किया जाता है। इस नेक कार्य को सफल बनाने में डॉक्टर गोपाल लाल, डॉक्टर बालाजी और अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही। क्लिनिक ने मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।



