Aba News

यज्ञ के लिए आम सभा का आयोजन कर यज्ञ कमिटी का किया विस्तार

गिरिडीह : रुद्र महायज्ञ की तैयारी को लेकर मंगलवार को श्री राम कृष्ण ठाकुरबाड़ी में आमसभा का आयोजन किया गया।आमसभा में यज्ञ कमिटी का विस्तार किया गया।जिसमें नए पदाधिकारियों में सत्यनारायण राणा उपाध्यक्ष,पुरूषोतम दुबे  और लालजीत साव संयुक्त सचिव,पवन द्विवेदी,प्रभात गुप्ता,विजय राम चंदा प्रभारी ,गुलाब मंडल,मनोहर पंडित कार्यक्रम प्रभारी,भिखारी राम,मणिकांत द्विवेदी,सुरेन्द्र गुप्ता,,रविंद्र द्विवेदी,व्यवस्थापक,रामेश्वर मंडल,कर्मण पंडित,अजीत द्विवेदी पाक शाला ,भोजनालय,प्रसाद प्रभारी,सुमन द्विवेदी,मनोज राम आवास प्रभारीसुशील गुप्ता,मुकेश गुप्ता टुनटुन द्विवेदी साज सज्जा प्रभारी,नित्यानंद गुप्ता,शंभू नाथ गुप्ता यज्ञ मंडप एवं विधि विधान प्रभारी,रामेश्वर मंडल,अवध तिवारी एवं सुबोध तिवारी भंडार गृह प्रभारी,राजकपूर राम मंदिर निर्माण प्रभारी,लक्ष्मण साव,रामानंद गुप्ता,आनंद द्विवेदी,अमित गुप्ता,अनिल राम सामग्री क्रय प्रभारी,अरविंद द्विवेदी,दिवाकर द्विवेदी,रामबचन गुप्ता, राधेश्याम द्विवेदी कार्तिक मंडल बाहरी चंदा प्रभारी,कार्तिक मंडल ,प्रभात गुप्ता,गोविंद गुप्ता,संजीव गुप्ता,मनोहर पंडित स्वागत प्रभारी,संजीव गुप्ता ,दिनेश गुप्ता मीडिया प्रभारी बनाएं गए।बैठक की अध्यक्षता मुन्ना राम ने किया।विषय प्रवेश कार्यकारी अध्यक्ष उदय द्विवेदी ने किया।संचालन सचिव प्रेम प्रकाश ने किया।उपाध्यक्ष संत शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया।संयोजक सुधीर द्विवेदी सहसंयोजक आशीष कुमार ने प्रस्तावों का मसौदा पेश किया जिसे आम सभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।बैठक में कोषाध्यक्ष सुबोध गुप्ता एवं उप कोषाध्यक्ष बलबीर गुप्ता ने खर्च और आय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।बैठक में पवन द्विवेदी,आदित्य द्विवेदी,विक्रम द्विवेदी,लालजीत साव,विनय राम,भिखारी राम,टहल पंडित,विजय राम,आनंद दुबे,सुमन द्विवेदी,सुबोध तिवारी,भिखारी राम,मुकेश गुप्ता सुशील, राधेश्याम सहित कई लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें