Aba News

हीरोड़ीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी में चोरों ने दो जेवर दुकान से नगदी समेत 30 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ

गिरिडीह : हीरोड़ीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी में बीती रात चोरों ने दो जेवर दुकान में धावा बोलकर नगदी समेत 30 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है.जिन दो दुकानों में चोरी हुए हैं वे दुकान हीरोडीह थाना इलाके के कोदंबरी में संचालित वंदना ज्वेलर्स और आरएस ज्वेलर्स है. घटना के बाबत भुक्तभोगी सीताराम स्वर्णकार और सुधीर स्वर्णकार ने बताया कि हर दिन की तरह कल रात को भी यह दोनों अपने-अपने दुकान को बंद कर घर चले गए थे. जब सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दोनों ही दुकान का शटर टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था और दुकान के अंदर रखे हुए सोने – चांदी के जेवर के अलावे नगदी गायब थे. आरएस ज्वेलर्स के संचालक के मुताबिक उनके दुकान से चोरों ने करीब 6 लाख का जेवर और 85 हजार रुपया नगद गायब है. वहीं वंदना ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि जब वे पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. इनका कहना है कि चोरों ने उनके दुकान से लगभग 20 से 30 लाख का सामान की चोरी हुई है. इनका कहना है कि चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया और डीबीआर भी ले गए. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है जो लगातार चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें