गिरिडीह : गिरिडीह के प्रसिद्ध खंडोली डैम और टुंडी रोड स्थित वॉटरफॉल में मंगलवार को नगर आवास एवं पर्यटन मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी डॉक्टर विमल कुमार, नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौजूद रहे। मंत्री ने इन स्थलों पर सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा के विशेष इंतजामों का जायजा लिया, जिसमें पार्किंग, ब्रेकेडिंग और गश्ती व्यवस्था प्रमुख रूप से शामिल रही। खंडोली डैम के बड़े दायरे को देखते हुए वहां 35 पुलिसकर्मियों और 35 वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है, जबकि वॉटरफॉल क्षेत्र में भी इतनी ही सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गई है। मंत्री ने सभी सैलानियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि जश्न मनाते समय सुरक्षा और शांति बनाए रखें। एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पर्यटक स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी है, ब्रेकेडिंग के साथ पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है और गश्त लगातार जारी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। हजारों सैलानियों की भीड़ के बावजूद प्रशासन मुस्तैद है और झारखंड के नागरिकों से शांतिपूर्ण और आनंदमय नए साल की कामना की गई है।



